दुल्हन की शादी के ड्रेस को लेकर बहुत ध्यान रखा जाता है। क्योंकि शादी बारात वाले दिन दुल्हन का पहनावा लहंगा मुख्य रूप से चर्चा का विषय रहता है। इसको लेकर दुल्हन पक्ष के लोग बहुत ध्यान रखते हैं। शादी का ज्यादातर पहनावा ट्रेडिशनल होता है, अगर लहंगा खरीदने की बात करें तो राजस्थानी लहंगा अपने शाही अंदाज के कारण पूरे भारत में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। राजस्थानी लहंगा अपने डिजायन, कढ़ाई और सितारों की कारीगरी के कारण पूरे देश में मशहूर हैं, इन लहंगों को खरीदने पूरे देश से लोग जयुपर आते हैं, जयपुर में इसका बहुत बड़ा बाजार हैं।
PM मोदी आज त्रिपुरा और अरुणाचल दौरे पर
राजस्थानी लहंगों को अलग.अलग नामों और डिजायन के हिसाब से नाम दिया जाता है। रॉयल यानि शाही अंदाज के राजशाही लहंगों की मांग काफी बनी रहती हैं। लहंगों की कीमत एक हजार से लेकर लाखों मे रहती है, अगर उस पर आप अपने हिसाब से डिजायन करवाना चाहते हैं तो ऐसा भी हो जाता है,फिर उसमें लगे माल की लागत के हिसाब से कीमत तय होती है। माल पार्टी की डिमांड के हिसाब से लगता है इसकी कीमत हजारों से लेकर लाखों में भी चली जाती है।