राजस्थान के मध्यम वर्गीय परिवार का युवा कलाकार आर्यन माहेश्वरी ने मुम्बई जाकर कस्बे का नाम रोशन किया है। गॉव में मेरे पापा के पास एक छोटी सी किराने की और मिठाई की दुकान थी। पढाई के साथ-साथ दुकान में पापा की हैल्प भी की, लेकिन मन में मॉडल और एक्टर बनने का सपना था। युवा कलाकार ने थियेटर से अपने कैरियर की शुरूआत की थी। थियेटर एक ऐसा माध्यम है जो आपको आगे बढाता है। आर्यन का मानना है कि थियेटर आपको पॉजिटिव एटीट्यूड रखने में हैल्प करता है। लेकिन यहॉ तक पहुॅचने से पहले ज्वैलरी के ऑफिस में काम करता था।
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के वीडियो सांग टेम्पू से जाली’ ने मचाया तहलका: VIDEO
नौकरी के साथ-साथ ये सपना पूरा करना शुरू किया।सबसे पहले थियेटर से शुरूआत की। 4-5 थियेटर के शो किये। फिर राजस्थान में मॉडलिंग के ऑडिशन हुये। सन् 2007 में 3000 मॉडल्स में से 23 मॉडल का सेलेक्शन हुआ उनमें से एक मैं भी था। इसके बाद 10-15 रैम्प शौ किये जिनमें मैं टॉप रहा। सन् 2009 में मैं मुम्बई गया और प्रेम चौपडा जी के साथ टी.वी. सिरियल में काम किया, पर घर की प्राब्लम के कारण वापिस गॉव आना पडा। लेकिन मैनें जयपुर में रहकर रैम्प शो किये और डी.डी.वन के सिरियल तुर्रम खॉ में किरदार निभाया। सन् 2013 में बालाजी टेलीफिल्मस् के सिरियल जोधा-अकबर से ऑफर आया और मैनें इसमें 14 से भी ज्यादा किरदार निभाये।
जाह्नवी-ईशान की डेब्यू फ़िल्म ‘धड़क’ की शूटिंग पूरी
थियेटर से एक्टिंग की शुरूआत करने वाले आर्यन कहते है कि शुरूआत मेें जोधा-अकबर में मुझे सैनिक का रोल मिला लेकिन फिर कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिला ही साथ ही साथ डायलॉग वाले सीन भी मिले। इसके अलावा आर्यन माहेश्वरी अब ये कहानी “अनमोल रिश्ते ” सीरियल में लीड रोड में नजर आयेगें।
राजकुमार हिरानी निर्देशित आमिर खान की फिल्म पी.के. में भी आर्यन नजर आये। जयपुर मेें हुई शूटिंग में आमिर के साथ भी एक सीन में उन्होनें काम किया है। इसके अलावा वे हॉलीवड फिल्म “द बेस्ट एग्जोटिक मैरीगोल्ड होटल-2 में भी दिखे। उसके बाद संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में भी नज़र आए।