विवादित बयान देने के लिए मशहूर उन्नाव सासंद साक्षी महाराज विवादो में फंस गए। एक नाइट क्लब का उद्घाटन करने पहुंचे साक्षी महाराज को विपक्षी ने आड़े हाथों ले लिया। खुद को घिरता देख सांसद ने इसका तोड़ भी निकाल लिया। सांसद ने पुलिस अधीक्षक को जांच की मांग कर डाली। सांसद को कहना है उद्घाटन करते समय उन्हें पता नहीं था कि यह नाइट क्लब और हुक्का बार है। सांसद का कहना है कि जल्दबाजी में मैंने क्लब का फीता काटा और वहां से रवाना हो गया।
तमिलनाडू: महिला लेक्चरर छात्राओं से बोली- ज्यादा नंबर चाहिएं तो अधिकारियों से तालमेल बैठाएं
उधर सोशल मीडिया पर साक्षी महाराज की नाइट क्लब का उद्घाटन करती तस्वीरों पर यूजर और विपक्ष जमकर कमेंट कर रहे हैं।मीडिया की खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी से एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, ये सरकार ही महाराजों की है, संतों की है, योगियों की है। मैं तो सिर्फ इतना जानना चाहता हूं जिस नाइट क्लब का उद्घाटन किया है, उसमें रात में आखिर क्या होगा? उधर, इस पूरे मामले पर आयोजकों और क्लब मालिक ने सफाई देने में जुट गए हैं।