महिलाओं का काफी सारा समय किचन में गुजरता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाना बनाते समय भी आप अपनी स्किन को बेहतर बना सकती हैं। जी हां, जब आप सब्जी बनाती हैं तो उसमें टमाटर का प्रयोग तो अवश्य किया जाता है। लेकिन टमाटर का इस्तेमाल करते समय आप उसका एक छोटा-सा टुकड़ा अपने चेहरे पर भी रगड़ लें और दस मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपको काफी फायदे मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इन फायदों के बारे में –
टमाटर में मौजूद विटामिन सी आपके काफी काम आता है। सबसे पहले तो यह एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो स्किन में मौजूद किसी तरह के दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करता है। साथ ही यह चेहरे पर ग्लो प्रदान करने के साथ-साथ रंगत को भी निखारता है।
आॅयली स्किन के लिए यह काफी कारगर होता है। टमाटर में नैचुरल ऑयल अब्ज़ॉर्बिंग एसिड्स मौजूद होते हैं। ये स्किन में एक्सेस सीबम को अब्ज़ॉर्ब कर ऑयली स्किन की परेशानी से राहत दिलाते हैं।
गर्मी के मौसम में टैनिंग की परेशानी को खत्म करने के लिए आप टमाटर को चेहरे पर रगड़ें। इसमें ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ मौजूद होती है इसलिए ये टैनिंग की परेशानी खत्म करने में असरदार होता है।

खाना बनाते समय करें बस एक यह काम, खिल उठेगी स्किन
Loading...