असम में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए असम के मूल निवासी, यहां की महान जनता का हित सर्वोपरि है।
असम के लोगों को पक्के घर मिलें, हर घर में गैस हो, हर घर में नल से जल आए, ये हमारी प्राथमिकता है।
पीएम मोदी ने कहा – कांग्रेस के दशकों के शासन के बाद भी असम में सिर्फ 3 बड़े पुल बन पाए थे।
लेकिन एनडीए सरकार के 6 सालों के भीतर ही असम में ढोला-सदिया, बोगीबील, सरायघाट समेत कई पुल आज काम करना शुरू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने बता दिया – बंगाल में बीजेपी के जीतने पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री?