ऐश्वर्या राय बच्चन संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती में नजर आने की कुछ दिनों से यह चर्चा थी। अब खबर यह है कि ऐश्वर्या मूवी में नहीं नजर आएंगी है। संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय के फेवरिट डायरेक्टर जरूर हैं, लेकिन वे फिलहाल उनकी मूवी में नहीं होंगी।संजय लीला भंसाली से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें, तो ये झूठ है।
संजय तथा ऐश्वर्या का मिलना-जुलना जरूर होता है, लेकिन ऐश के उनकी मूवी करने जैसी कोई बात नहीं है। हाल ही में संजय ऐश से उनके घर हुई दीपावली पार्टी में भी मिले थे, लेकिन वहां यह लोग दोस्त होने के नाते ही मिले, मूवी को लेकर कोई डिस्कशन नहीं हुआ। ऐश भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें संजय दोस्त मानते हैं, लेकिन कभी भी ऐश को ‘पद्मावती’ में लेने की कोई बात नहीं हुई।
सूत्रों से ये भी पता चला कि मूवी में किसी आइटम सॉन्ग का कोई स्कोप ही नहीं है। अभी तक चर्चा थी कि ऐश इस मूवी में एक आइटम नंबर करने वाली हैं। इस मूवी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह तथा शाहिद कपूर मुख्य किरदारों में हैं। वैसे, जब भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला आई थी, तब भी ऐश्वर्या राय को एक आइटम सॉन्ग करने का ऑफर था, लेकिन तब ऐश को इसके लिरिक्स पसंद नहीं आए और इसे प्रियंका चोपड़ा ने किया। अब सवाल ये है कि आखिर ऐश और भंसाली कब किसी मूवी के लिए एक साथ आते हैं।
और पढ़ें बॉलीवुड समाचार