जर्मनी की वाहन निर्माता ऑडी ने ऑडी ए4 का नया संस्करण पेश किया है। इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 38.1 लाख रुपए से 41.2 लाख रुपए तक बताई जा रही है। ऑडी इंडिया के प्रमुख जोए किंग ने इसकी लांचिंग के मौके पर कहा, ऑडी ए4 कंपनी की बिक्री में बड़ी भूमिका निभाने वाली रही है। हमें उम्मीद है कि नई ए4 सेडान हमारी कुल बिक्री में छठवें हिस्से के बराबर योगदान करेगी। भारत ऑडी ए4 सबसे पहले 2008 में लॉन्च हुई थी। जिसके बाद से कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं और इसे काफी उन्नत बनाया है।
कार की खास बात
-ऑडी ए4 में 1.4 टीएसआई पेट्रोल इंजन लगा है।
-कार में पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड ट्रांसमिशन है, जिसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटे की है।
-कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 17.84 किमी प्रति लीटर का है।
-नई सेडान ए4 को पुरानी के मुकाबले हल्के वजन की बनाया गया है। नए मॉडल का वजन 95 किलो कम है।
गौरतलब है कि कंपनी ने सबसे पहले इसे 2016 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी ने बताया कि इसके डीजल इंजन को भी जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। इसका डीजल इंजन वर्तमान के 1.8 लीटर टीएफएसआई इंजन का उन्नत संस्करण होगा।