कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले किसान के परिजनों से रामपुर में उनके आवास पर मुलाकात की।
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार कानूनों को आज वापस नहीं ले रही है जबकि उनको इसे वापस लेना चाहिए। ये किसानों के साथ बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है लेकिन इससे बड़ा जुल्म ये है कि जब सरकार शहीदों को आतंकवादी कहती है और किसान के आंदोलन को अपने लिए एक राजनीतिक साजिश की तरह देखती है।
उन्होंने यह भी कहा कि एक शहीद का परिवार उसकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता। आपका बेटा किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली गया था लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो वापस नहीं आया। कोई राजनीतिक साजिश के लिए वो वहां नहीं गया था, वो इसलिए गया क्योंकि उसके दिल में किसानों के लिए दुख था।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, उठाए गए कदमों का किया स्वागत
रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन पर क्या बोले राकेश टिकैत?