केरल में छुट्टी यात्रा पर वागमोन जा रही एक पर्यटक बस बुधवार को नाले में गिर गयी, जिसमें 30 लोगों की हल्की चोटे आई हैं। बस में अधिकतर महिला कॉलेज की छात्रायें सवार थीं।
अकमला श्री धरमा मंदिर के पास वडक्कान्चेरी में शोरानूर-त्रिशूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाला मौजूद है, जो लगभग 20 मीटर गहरा है। पुलिस के अनुसार बस अनमनघड़ अरबी कॉलेज के विद्यार्थियों को ले जा रही थी और सुबह 07:30 बजे पेरिन्तल्मन्न के पास नियंत्रण खो दिया और उक्त नाले में पलट गयी।
पुलिस तथा आस-पास के निवासियों ने सभी घायलों को निकाल कर वडक्कान्चेरी के ओ
ट्टुपारा जनरल अस्पताल और त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें:-Sri Lanka से भागकर भारत आ गए महिंदा राजपक्षे? हाई कमीशन ने बताई सच्चाई