बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता फराज खान का निधन हो गया है। उन्हें फैंस फिल्म ‘मेहंदी’ के एक्टर के रूप में पहचानते है, जिसमें उन्होंने रानी मुखर्जी के को-स्टार की भूमिका निभाई थी। उनके निधन की जानकारी पूजा भट्ट ने ट्वीट कर दी है। फराज खान बीमारी की वजह से बैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनका लंबे समय से न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज चल रहा हैं। वह वेंटिलेटर पर थे, इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
With a heavy heart I break the news that #FaraazKhan has left us for what I believe, is a better place.Gratitude to all for your help & good wishes when he needed it most.Please keep his family in your thoughts & prayers.The void he has left behind will be impossible to fill 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 4, 2020
पूजा भट्ट ने लिखा, ‘दिल भरा हुआ है और मैं आपको बुरी खबर दे रही हूं। फराज खान का निधन हो गया है। फराज के परिवार को आपकी मदद की जरुरत थी, आप सभी आगे आये, इसके लिए शुक्रिया। फराज को दुआओं में याद रखें। जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है, वह कोई नहीं भर सकता।’
#FaraazKhan
May 1970-Nov 2020
May your music always play across time and space 🙏💔 pic.twitter.com/Rw0SdkMym5— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 4, 2020
पूजा भट्ट, फराज के इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रही थीं, लेकिन अभिनेता ने दम तोड़ दिया। फराज की मदद के लिए सलमान खान भी आगे आये और उनके मेडिकल बिल्स का भुगतान किया। एक्टर के परिवार को 25 लाख रुपये की जरूरत थी। भाई फहमान खान ने लोगों से मदद की गुहार लगाई थी।’
याद दिला दे फराज खान फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के साथ दिखाई दिए थे। उन्होंने रानी के ऑनस्क्रीन पति का नेगेटिव किरदार निभाया था। अपने काम से फैन्स के बीच उन्होंने खास जगह बनाई थी। इसके अलावा फराज खान को टीवी सीरीज ‘नीली आंखें’ (2008) में देखा गया था। ‘
यह भी पढ़े: इन चार टीमों के बीच होगी IPL 2020 के प्लेऑफ की जंग, जानें कौन किससे भिड़ेगा
यह भी पढ़े: तेजस्वी यादव को देश बिहार का अगला CM बनते देखना चाहता हैं: संजय राउत