कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से कश्मीर घाटी की तस्वीर बदल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को श्रीनगर स्थित डल झील के पास चारचिनार पर पहली बार 70 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है।
इसी अभियान के तहत डल झील के बीच में स्थित चारचिनार पर श्रीनगर के डिप्टी मेयर और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर 70 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया और सभी लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया। डल क्लीन कैंपेन में जम्मू से भी स्कूली छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़ें: