वैज्ञानिकों के अनुसार अगले साल तक ऐसे बैंडेज तैयार हो जायेंगे जो न सिर्फ आपका घाव भरेंगे बल्कि आपके डॉक्टर्स को ये भी बतायेंगे कि घाव कितना भरा है। और अभी कितना सही होने में बाकी है।
ये बैंडेज 5G तकनीक का इस्तेमाल करके ये बता पायेगा कि बीमार को किस तरह के उपचार की जरूरत है।
ये बैंडेज मरीज की स्थिति पर हर पल पूरी तरह नज़र भी रखेगा।
किसको अगुवाई में चल रहा है ये काम-
ब्रिटेन स्थित स्वानसी यूनिवर्सिटी के लाइफ़ साइंस संस्थान के वैज्ञानिकों की अगुवाई में इस पर जोर-सोर से काम चल रहा है।
इंस्टीट्यूट के चेयरमैन प्रोफ़ेसर मार्क क्लीमेंट के अनुसार 5जी तकनीकी लचीली और मजबूत बैंडविड्थ तैयार करने का एक मौका है जिसका इस्तेमाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में होता है।
इस तकनीक में नैनो टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी समय चोट की सही स्थिति का पता लगा पाना आसान होगा।
बैंडेज इस चोट को 5जी इंफ़्रास्ट्रक्चर से जोड़ेगा और ये इंफ़्रास्ट्रक्चर फ़ोन की मदद से आपके बारे में सारी जानकारी भी मुहैया करा कर देगा, जैसे आप कौन हैं, और उस विशेष समय में आप कहां और कितने सकिय हैं।
यह भी पढ़ें-
नहीं जानते होंगे आप प्याज की चाय पीने के ये फायदे !