मजेदार जोक्स: राह चलते एक भिक्षुक को 500 रुपये का नोट गिरा मिला…

राह चलते एक भिक्षुक को 500 रुपये का नोट गिरा मिला…

वह सोच में पड़ गया…इस नोट से क्या करूं…क्या करूं

कई बार सोचा…फिर बोला…भूखे भजन होए ना गोपाला…

इसके बाद एक होटल में जाकर भरपेट खाना खाया…

बिल 1100 रुपये का आया…

मैनेजर के पास जाकर चुपके से बोला…पैसे तो मेरे पास नहीं हैं…

मैनेजर ने पुलिस बुला, भिक्षुक को अंदर करवा दिया…

भिखारी ने 500 का नोट दिया और बाहर आ गया

मैनेजर से मिलकर बोला…इसे कहते हैं, राइट इनवेस्टमेंट

*****************************************************

अंताक्षरी खेलते समय जीजा रोमांटिक अंदाज में हाथ पकड़ कर अपनी साली से बोला…

जीजा-सुन मेरी शहजादी, मैं हूं तेरा शहजादा

बाहों में लेके मुझे…कर ये प्यारा वादा…

अपना समझ के भूल न जाना, ओ दिलवाली साथ निभाना…

इस गाने पर साली शर्माकर ‘न’ से गाना गायी

साली-ना ना करते, प्यार हाय मैं कर गयी…कर गयी…

साली गा ही रही थी…

तभी बीच में टपक कर दादी बोली…

हद से भी ज्यादा तुम किसी से प्यार न करना…

वरना, 1 साल में हो जाएगें आप लोग तीन से चार…

और फिर…तुम दोनों बहनों के बीच खड़ी हो जाएगी दिवार…

*****************************************************

मां: देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो…!

गोलू: मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता…!

सुनते ही मां के उड़ गए होश…!!

मजेदार जोक्स: मां ये लड़कियां इतने व्रत