अम्बाला के एक मकान के बाहर बोर्ड टंगा था…
“बीवी को वश में करने की तावीज यहां बनवाइए…
और घर के बाहर एक किलोमीटर लंबी लाइन जिसमें आगे निकल पाने की हालत असंभव,
लाइन में लगे दो पतियों की बातचीत-
*पहला: मुझे 2 घण्टे पहले ही दोस्त ने फोन करके ये जगह बताई, भाईसाहब 27 km दूर से भागा भागा आया हूं, राजपुरा में रहता हूं।
*दूसरा: मुझे भी जस्ट 15 मिनट पहले ही पता चला है। सब काम छोड़ लाइन में लगा हूं।
आप कहां रहते हो..?
रहता तो मैं इसी घर मे हूं,
पर पता नहीं साला ये बोर्ड कौन टांग गया ?
और लाइन वाले मुझे आगे जाने नहीं दे रहे…😜😜😂😂😂😛🤣
********************************************************
नई दुल्हन ससुराल पहुंची…
सास ने कहा- “बहू, तुझे जो भी बनाना आता है और अच्छा लगता है रसोई में जाकर बना ले । मैं भी वही ले लूंगी ।
थोड़ी देर में रसोई से बहू की आवाज़ आयी –
“मम्मी जी, आप वाले में पानी डालूं या सोडा ??😜😜😂😂😂😛🤣
**********************************************
एक नेता वोट मांगने के लिए एक बुजुर्गा आदमी के पास गया और उनको 1000 रुपये पकड़ाते हुए कहा, “बाबा जी, इस बार वोट मुझे दें।”
बाबा जी ने कहा, मुझे पैसे नहीं चाहिए। वोट चाहिए तो एक गधा खरीद के ला दो…!
नेता गधा ढूंढने निकला। मगर कहीं भी 7000 से कम कीमत पर कोई गधा नहीं मिला। तो वापस आकर बाबा जी से बोला, मुनासिब कीमत पर कोई गधा नहीं मिला। कम से कम 7000 का एक गधा है। इसलिए मैं आपको गधा नहीं दे सकता।
बाबा जी ने कहा, “बेटा, वोट मांग कर शर्मिंदा ना करो…!”
“तुम्हारी नजर मे वोटर गधे से भी सस्ते हैं…!”😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: म्ंटु घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था,