Wife – “मुझे नई साड़ी चाहिये,🙅♀️
अम्मा जान से मँगवा दो.”😎
.
.
.
Husband – गंवार, वो अम्मा जान नहीं.. Amazon है….!!
********************************************************************
एक आदमी घबराया सा अपने बेटे को अस्पताल लाया
आदमी – डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है
डॉक्टर – क्यों क्या हुआ ?
आदमी – पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था
आज 8 बजे ही आँख बंद करके पड़ा है
अचानक बेटा उठा –
अरे मुझे कहाँ उठा लाये आज मोबाइल खराब है
इसलिए 8 बजे ही सो गया था
मजेदार जोक्स: उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना.