एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था।
पिंकी- ये वाला स्टील का गिलास लो।
पति- नहीं, जरा और बड़ा गिलास लेंगे।
दुकानदार- साहब जी, मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना।
पति- अरे भैया, तुम्हें बेचने की पड़ी है, लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है,😜😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पप्पू डॉक्टर के पास गया: डॉक्टर ने पूछा-कौन सा ग्रुप है आपका
पप्पू-नादान परिंदे
डॉक्टर- Blood Group पूछ रहा हूं व्हाट्सएप की औलाद…
किसी लड़की को मारने का आसान तरीका😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: मोनु ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी