मजेदार जोक्स:- एक व्यक्ति काम पर से थक हार कर

एक व्यक्ति काम पर से थक हार कर घर आया।

बीबी ने पानी का गिलास दिया,

तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।

साइंस-38, इंग्लिश- 45, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले व्यक्ति : ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?

नालायक है तू नालायक।

बीबी – अरे आप सुनो तो…

व्यक्ति – तू चुप बैठ।

तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,

अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे माक्र्स लाता है।

लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए।

बीबी – अरे सुनो तो…

व्यक्ति – तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।

बीबी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले।

सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।

फिर भयानक सन्नाटा।

*********************************

बिट्टू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
सोनू- सिर दर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बिट्टू- क्यों?
सोनू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।

*********************************

मास्टर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पप्पू- 20 ही बचेंगे और क्या,,,,
मास्टर- मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पप्पू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

*********************************

मजेदार जोक्स:- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ