लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर दिए गए बयान पर भाजपा ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। आज लोकसभा में भाजपा की तरफ से बोलते हुए सांसद पूनम महाजन ने कांग्रेस पर ज़बरदस्त पलटवार किया।
पूनम महाजन ने अधीर रंजन पर पलटवार करते हुए कहा कि वास्तव में निर्बल अधीर रंजन है जो कि केवल एक ही परिवार की महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए खड़े हैं। ये ज़वाब उन्होंने अधीर रंजन चौधरी के निर्मला सीतारमण को “निर्बला” कह कर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए दिया।
Loading...
आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को भेजा नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!