स्कूल में अपनी मैडम की बेटी को चुपके से किस कर राजू बोला…
मोना रोते हुए घर आयी
मां-क्या हुआ, रो क्यों रही है ?
मोना-राजू ने मुझे किस किया
मां गुस्से में-क्यों उसकी इतनी हिम्मत
मोना-हां, मैंने तो बस उससे ये पूछा था कि तेरे मम्मी पापा क्या करते हैं।
********************************************
राजू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया।
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
राजू: भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं. हमारे पेरेंट्स हमारे साथ हैं।
आदमी: तो क्या हुआ।
राजू: तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का।
********************************************
पड़ोस की भाभी की तस्वीर दिखाकर राजू अपने पापा से बोला…
बहुत खूबसूरत हैं मेरी भाभी…
पिता-तो
राजू-इनकी बहन से मेरी शादी करा दो।
फिर राजू की जमकर कुटाई
********************************************
पप्पू की आखों में चोट लग गयी
डॉक्टर-क्या हुआ आँख में क्या लग गया
पप्पू -मैं जब भी सोता हूँ सुबह मेरी आखों में चोट ही मिलती है
डॉक्टर-ऐसा कैसे हो सकता है ?
पप्पू-मेरे साथ तो रोज होता है
डॉक्टर-मेरे सामने सो के बताओ
पप्पू जैसे ही बेड पे लेता डॉक्टर ने जोर का थप्पड़ मारा
डॉक्टर-साले सोते टाइम चश्मा तो उतार दिया कर।
मजेदार जोक्स: रीमा धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी