जम्मू-कश्मीर आये दिन होने वाले आतंकी हमलों से परेशान है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी सीआरपीएफ कैंप या नाके पर आतंकी हमले होते रहे। पिछले तीन-चार महीनों में आतंकियों ने कई बार सीआरपीएफ टीम को निशाना बनाने का प्रयास किया है। इस दौरान कई आतंकी सेना के द्वारा मारे गए।
नई जानकारी के मुताबिक अब जम्मू-कश्मीर से बाहर दिल्ली में सीआरपीएफ पर हमला करने की आतंकियों ने योजना तैयार की है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट से अनुसार राजधानी दिल्ली में आतंकी सीआरपीएफ पर हमला कर सकते हैं। एजेंसी की तरफ से यह अलर्ट मंगलवार को आया है।
आतंकी हमले का अलर्ट मिलने के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। वही मुख्यालय के आस-पास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही दिल्ली में मौजूद बल की बटालियनों को भी चौकसी पैनी रखने के आदेश जारी किये गए है। आरके पुरम में बल के अस्पताल और डीजी स्टाफ कैंप एवं तैनाती की अन्य जगहों पर अलर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देने में चीन ने की देरी, मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा
यह भी पढ़े: 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए CBSE ने जारी की अधिसूचना, 9 जून तक बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र