बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आगामी फिल्म ‘भारत’ को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं| इस फिल्म की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं| लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के अलावा निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ सलमान फिल्म ‘टाइगर’ के तीसरे पार्ट में भी काम कर सकते हैं| जी हां, इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान सामने आई है|
हाल ही में एक इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने बताया टाइगर 3 के सीक्वल को लेकर बताया कि, “इंशाअल्लाह, हम लोग अभी फिल्म के लेखन का काम कर रहे हैं. कहानी के लिए हम लोगों ने एक आइडिया को फाइनल कर दिया है. हम इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हम इस पर जरूर काम करेंगे.”
फिल्म ‘भारत’ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी है| साथ ही फिल्म में जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी मुख्य किरदार में है|