बिहार विधानपरिषद के हुए चुनाव में नामांकन दाखिल कि एनडीए के 5 ,कांग्रेस से एक,राजद से तीन प्रत्याशी को निर्विरोध आज चुना गया।
निर्वाची पदाधिकारी और बिहार विधानसभा के सचिव बटेश्वर नाथ पाण्डेय ने सभी निर्वाचित प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
विधानपरिषद की 9 सीट के लिए हुआ था चुनाव
बताते चले की विधानपरिषद की 9 सीटों पर जहाँ सत्ताधारी दल जदयू ने अपने तीन उम्मीदवार उतारे थे,तो राजद ने भी तीन ही, वही अगर एनडीए की बात करे तो भाजपा ने जहाँ दो उम्मीदवार उतारे, तो कांग्रेस ने एक को उतारा ।