अमेजन फ्रेश का ‘सुपर वैल्यू डेज़’

नयी दिल्ली(एजेंसी/वार्ता): ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन के ग्रोसरी स्टोर अमेजन फ्रेश पर सुपर वैल्यू डेज का आयोजन किया गया है।


कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 7 फरवरी तक अमेजन फ्रेश पर सुपर वैल्यू डेज़ में राशन से लेकर घरेलू जरूरत की समानों की खरीद की जा सकती है।

ग्राहक इस सेल में जिलेट, दावत, टाटा, फॉर्च्यून, गोदरेज, और डाबर जैसे विभिन्न लोकप्रिय ब्रांडों की ग्रॉसरी, घरेलू जरूरत के सामान, पैकेज्ड फूड, स्नैक्स और बेवरेजेज़ पर 45 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।


ग्राहक 4 से 7 फरवरी तक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें :- खांसी की समस्या से नहीं मिल रही है राहत, तो कीजिए अदरक का सेवन, सर्दियों में अदरक गुणकारी!