बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल, कुछ समय पहले की बात है जब अमिताभ को पान मसाला कंपनी का विज्ञापन करते देख उनके प्रशंसक भड़क गए थे। जिसके बाद अमिताभ ने अपने चाहने वालों की भावनाओं की कद्र करते हुए कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था। इसके बाबजूद पान मसाला कंपनी अभी तक अमिताभ के विज्ञापन का इस्तेमाल कर रही हैं, यह नोटिस इसी लिए है।
बता दे बिग बी ने अक्तूबर, 2022 में पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया था। अमिताभ ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल सरोगेट विज्ञापन के लिए किया जाएगा। यह सब देखकर अमिताभ पान मसाला कंपनी पर भड़क गए है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन के पान मसाला कंपनी को उनकी तस्वीर वाले विज्ञापनों का प्रसारण बंद करने के लिए लीगल नोटिस भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि एंडोर्समेंट समझौता खत्म होने के बावजूद कंपनी इसकी अनदेखी कर रही है। और पान मसाला वाला विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: IND vs NZ T20: भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव का नाबाद शतक