रक्षा पेंशनभोगियों के लिए वार्षिक पहचान की समय सीमा 20 फरवरी तक बढ़ाई गई

नयी दिल्ली(एजेंसी/वार्ता):रक्षा मंत्रालय ने पेंशन प्रशासन प्रणाली (रक्षा) या स्पर्श के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनभोगियों के लिए वार्षिक पहचान यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा 20 फरवरी तक बढ़ा दी है।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि स्पर्श के माध्यम से पेंशन पाने वाले सभी व्यक्ति 20 फरवरी तक वार्षिक पहचान पूरी कर सकते हैं। वार्षिक पहचान का पूरा किया जाना मासिक पेंशन के निरंतर और समय पर क्रेडिट के लिए जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले भी यह समय सीमा तीन महीने बढ़ाई थी। रक्षा लेखा विभाग के पास वर्तमान में उपलब्ध सूचना के अनुसार स्पर्श के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले 3,19,366 रक्षा पेंशनभोगियों ने अभी तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है। ऐसे पेंशनभोगी के लिए समय सीमा से पहले वार्षिक पहचान/जीवन प्रमाणन पूरा करना अनिवार्य है।

लेगेसी पेंशनर (2016 से पहले सेवानिवृत्त) जो अभी तक स्पर्श में स्थानांतरित नहीं हुए हैं, वे पिछले वर्षों की भांति अपना जीवन प्रमाणन कर सकते हैं।

स्पर्श एक वेब आधारित प्रणाली है जो बिना किसी बाहरी मध्यस्थ के पेंशन दावों का निपटारा करने और रक्षा पेंशनभोगियों के बैंक खातों में सीधे पेंशन जमा करने के लिए है। रक्षा मंत्रालय द्वारा सशस्त्र सेनाओं की पेंशन, मंजूरी और वितरण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह प्रणाली शुरू की गई है।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें: –सर्दियों में करेंगे खजूर का सेवन, तो सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे, जानिए स्वास्थ्य राज!