अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है। बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा। यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं। इंतज़ार है।’ बता दे पायल घोष के समर्थन में कंगना रनौत और महिला आयोग दोनों आ गए है। पायल ने पीएम मोदी से भी हस्तक्षेप की मांग की है।
अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
सोशल मीडिया पर पायल ने लिखा ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बुरा बर्ताव किया है। इसलिए पीएम मोदी जी इस शख्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। देश के सामने इस आदमी के राक्षसपन का खुलासा होना चाहिए। पायल ने कहा ‘मुझे पता है यह आदमी नुकसान पहुंचा सकता है, इससे मेरी सुरक्षा खतरे में है। इसलिए मेरी मदद कीजिये।’ पायल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके समर्थन में उतर आये हैं।
क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए।मैडम दो शादियाँ की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है , वो भी क़बूलता हूँ । चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या २/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
कंगना रनौत ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘हर आवाज की अहमियत है। अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो’। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अनुराग के खिलाफ पायल को मदद देने का भरोसा दिया है।
या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियाँ जिनके साथ मैंने काम किया है , या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं , या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस , अकेले में या जनता के बीच -३/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
यह भी पढ़े: कभी भी नज़रअंदाज़ ना करें किडनी स्टोन के इन लक्षण को
यह भी पढ़े: इन तरिकों से कम कर सकते हैं अपना मोटापा