आईपीएल 2021 की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमे दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर समेत 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाडी शामिल हैं।
अर्जुन तेंदुलकर ने नीलामी के लिए बेस प्राइस 20 लाख रुपये तय की है। अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल की चैंपियन मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर रहे हैं। वो इस साल मुंबई की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का यह पदार्पण कुछ खास नहीं रहा, जिन्होंने तीन ओवरों की गेंदबाजी में 34 रन खर्च कर एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें:
भारत रत्न देने की मुहिम पर रतन टाटा ने ऐसा जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया