एग्जाम शुरू होते ही गोलू ने पेपर पर सुसु कर दिया
यह देख मैडम बोली-तुमने पेपर पर सुसु क्यों कर दिया।
गोलू बोला-मां ने कहा था…
एग्जाम में पेपर मिलने के बाद जो पहले आए वही करना।
इसके लिए पहले सुसु किया।
*********************************************************************
गोलू अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया…
गुरुजी बोले- जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है,
वह अपना हाथ ऊपर करे।
गोलू की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया।
गुरूजी ने गोलू से पूछा- क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?
गोलू- गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यहीं पर स्वर्ग हो जायेगा।
गुरूजी अपने चेलों से बोले- इस ज्ञानी पुरुष को अपनी टीम में शामिल करो
*********************************************************************
जज- तुम पर इल्जाम है की तुमने 25 साल तक
अपनी बीबी को डरा धमकाकर अपने कंट्रोल में रखा..
गोलू- लेकिन माय लॉर्ड..
जज- सफाई नहीं, तरीका बताओ तरीका…
जज साहब की बात सुनकर पूरे कोर्ट में सन्नाटा छा गया।
*********************************************************************
मजेदार जोक्स: प्लीज मेरी तरफ मुह करके सो जाओ