मामूली एलर्जी या फिर वायु प्रदूषण की वजह से हमारे फेफड़ों तक जाने वाली नली में सूजन उत्पन्न हो जाता है| जिससे सांस लेना मुश्किल लगने लगता है इसे ही अस्थमा कहते हैं|
केवल वायु प्रदूषण और एलर्जी ही नहीं बल्कि अस्थमा की समस्या का एक और प्रमुख कारण है|
तम्बाकू के धुंए से भी होता है अस्थमा
‘अस्थमा’ तंबाकू के धुए और रासायनिक पदार्थों के संपर्क में ज्यादा देर तक रहने से भी हो सकता है। आप भले ही सिगरेट आदि का सेवन न करें लेकिन, अगर आप इनके सम्पर्क में रहते हैं तो आपको अस्थमा होते देरी नहीं लगेगी|
जीन से
अस्थमा पारिवारिक बीमारी है मतलब कि यह माता पिता से बच्चों में भी फैल सकती है। यही कारण है कि आजकल कम उम्र के बच्चे भी अस्थमा का शिकार हो यह हैं।
यह भी पढ़ें:
पाचन संबंधी हर समस्या होगी छूमंतर, अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके