मुरैना (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के सह-जिला मीडिया प्रभारी संजय डंडोतिया के हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कल एक आपराधिक मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री डंडोतिया गत 25 नवंबर को देर रात दतिया से मां पीतांबरा के दर्शन कर मुरैना लौट रहे थे, तभी मुरैना स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट के समीप हथियारबंद बदमाशों ने उनकी कार के सामने अपनी वाइक लगा दी और बाहर निकलने को कहा।
बदमाशों ने उनकी कार का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन दरबाजा नहीं खुला तो उन्होंने कार की तोड़फोड़ करने का प्रयास भी किया, परन्तु श्री डंडोतिया मौका पाकर वहां से कार लेकर घर जाने लगे तो बदमाशों ने उनका घर तक पीछा किया। घर पहुंचने पर मुहल्ले के लोग इकठ्टा हो गए तो बदमाश उन्हें धमकी देकर चले गए।
पुलिस ने घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर पहचान के आधार पर एक आरोपी भोला पंडित सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू करदी है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: ऑडियो क्लिप के कारण पूर्व डीजीपी के खिलाफ जांच हो सकती है, मंत्री के खिलाफ क्यों नहीं: बाजवा