गुरु रंधावा और नेहा का रोमांटिक सॉन्ग “और प्यार करना है” रिलीज हो गया है। गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है।
“और प्यार करना है” गाने को नेहा और गुरु पर बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया है। लेकिन गाने की एंडिंग थोड़ी इमोशनल कर देने वाली है। नेहा और गुरु ने ही इस गाने को गाया है। सईद कादरी के लिरिक्स हैं। अरविंदर खैरा ने इसे डायरेक्ट किया है। सचेत और परमपरा म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
गाने को टी सीरीज द्वारा प्रेजेंट किया गया हैं। गाने को रिलीज़ हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं कि इसे अबतक कुछ 7.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, और लगातार तेजी से व्यूज बढ़ भी रहें हैं। इसके साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।
नेहा कक्कड़ वर्क फ्रंट पर, नेहा कक्कड़ इन दिनों इंडियन आइडल सीजन 12 जज कर रही हैं। उनके साथ हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी भी जज हैं। वहीं गुरु रंधावा जल्द ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे।
चेक आउट द सॉन्ग:
यह भी पढ़ें:
इन चीज़ों का करें सेवन, गले की खराश हो जाएगी आसानी से दूर