गोलू- अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है ?
मिंटू- सौ फीसदी !!!
गोलू- सौ फीसदी… क्या मतलब?
मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है।
*********************************************************************
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
गोलू- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
गोलू- यही, ”कि मैं सो रहा था”
… तब से वाकई में संता की नींद गायब है।
*********************************************************************
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा- ‘नाकाम इश्क’ और ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है?
छात्र ने जवाब दिया- ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और
‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।
*********************************************************************
मजेदार जोक्स: रवि के फ़ोन पर अनजान नंबर से