केला खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं की केले का पानी उससे भी ज्यादा फायदेमंद होता है।
केले का पानी या रस निकालने की विधि:-
- सबसे पहले केले के पेड़ के तने को ज़रूरत के अनुसार काट लीजिये। अब इस केले के खंभ को कूट पीसकर किसी मलमल के कपडे में रख कर इसको निचोड़ लो। इसमें से जो पानी निकलेगा, उसे ही केले का पानी या रस कहते हैं।
- केले के पानी का सेवन करने से हैजे के कीड़े मर जाते हैं। सांप के काटने पर इसको पिलाने और लगाने से बड़ा फायदा होता है।
- इसके अलावा केले का रस पिलाने से सूजन, खांसी, श्वांस, अम्लपित्त, पीलिया , पित्त विकार, लीवर की सूजन, तिल्ली का बढ़ना, रक्तपित्त, अतिसार, खून की गर्मी, कफ का जमाव, जलोदर, शीत पित्त, फीलपांव, प्रदर रोग, योनी रोग, प्रमेह और उपदंश, गर्मी रोग आदि में आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें:
एल्युमिनियम फॉयल में पैक खाना बनता है इन गंभीर बीमारियों का कारण!
कमर दर्द से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे