इस बढते प्रदूषण के इस दौर में त्वचा संबंधी समस्याओं का होना सामान्य है। इन समस्याओं से बचने के लिए लोग केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधन में बहुत पैसा खर्च करते है लेकिन असर दिखने के बजाय इन केमिकल से त्वचा खराब हो जाती है। सौंदर्य से सम्बंधित समस्याएं किसी के साथ भी हो सकती हैं। हम आपको बताएंगे त्वचा को हेल्दी और आकर्षक बनाने के आसान घरेलू तरीके:-
एलोवेरा :
- 1चम्मच एलोवेरा जेल
- चुटकी भर हल्दी
- 1चम्मच दूध
- 1चम्मच शहद
- सारी सामग्री को मिलाकर मिश्रण तैयार करें और चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
हल्दी :
- 1/2 हल्दी पाउडर
- 4 चम्मच बेसन
- दूध / पानी
- हल्दी पाउडर और बेसन में दूध / पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करें चेहरे और गर्दन में लगाएं 15 मिनट बाद सादे पानी से धोएं।
दूध :
- 2 चम्मच दूध
- 1चम्मच शहद
- 1चम्मच बेसन
- तीनों सामग्री को मिक्स करके पेस्ट बना लें और पूरे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और 20 मिनट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धोएं।
केला :
- 1 पका केला
- 2 चम्मच दूध
- 1 आइस क्यूब
- केले को अच्छे से मैश करके दूध मिक्स कर लें इस मिश्रण को चेहरे और मुंह में लगाए 15 मिनट बाद धो लें और कुछ सेकंड चेहरे में आइस क्यूब रगड़ें।
शहद :
साफ चेहरे में शहद लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। 5 मिनट बाद चेहरा गर्म पानी से धोएं।
यह भी पढ़ें:
इन आसान से नुस्खों से दूर कीजिए कमजोरी