कई सारी खाने की ऐसी चीजे होती है जिनके अंदर भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, एसिड, विटामिन आदि होने के बावजूद भी इसे खाली पेट नहीं खा सकते। उनमे से एक है टमाटर, तो चलिए जानते है टमाटर को खाली पेट आखिर क्यों नहीं खा सकते है–
* टमाटर में बहुत ही भरपूर मात्रा में एसिड होता है, टमाटर हमारी सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है, लेकिन आप टमाटर का खाली पेट सेवन करने से अवश्य बचे।
* खाली पेट टमाटर खाने से अघुलनशील पदार्थो का निर्माण होता है।
* जिससे पेट में पथरी बनने की आशंका बहुत होती है।
* टमाटर में बहुत ही भरपूर मात्रा में विटामिन C, K और पोटेशियम पाए जाते हैं, जिसके कारण खाली पेट में खाने से पथरी की गंभीर समस्या हो सकती है।
जानिए ,आखिर सुबह उठते ही क्यों होता है बदन दर्द ?