भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यूएई में आयोजित हो रहे आईपीएल में व्यस्त हैं। इसके बाद उनमें से टीम इंडिया के लिए चयनित खिलाड़ी सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले जाएंगे, जहां टीम को तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना हैं। भारतीय टीम यह दौरा करीब 69 दिनों का हैं। एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद टीम का यह पहला विदेशी और इंटरनेशनल दौरा हैं। इस मौके पर बीसीसीआई ने खास अंदाज में अपने सबसे सफल कप्तान को ट्रिब्यूट दिया है।
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम में धोनी के योगदान को याद किया हैं। बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट की कवर पिक्चर पर उनका फोटो लगाया है। जिसमें बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है “थैंक यू एमएस धोनी।” धोनी के फैन्स को भी बीसीसीआई का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
बता दे महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन आईपीएल इतिहास में पहली बार निराशाजनक रहा हैं और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही हैं।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल जारी, पढ़े पूरी जानकारी
यह भी पढ़े: धीमा हो रहा भारत में कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 43893 नए केस, 508 मौतें