जामुन का सेवन आपके शरीर की पाचन प्रक्रिया को दुरुस्त करने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जामुन के जिस गुठली को आप बेकार समझकर फेंक देते हैं वह आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है।
आइए जानते हैं जामुन की गुठली के फायदे
जामुन की गुठली के चूर्ण 1-2 ग्राम पानी के साथ सुबह फांकने से मधुमेह रोग ठीक हो जाता है।
नए जूते पहनने पर पांव में छाला या घाव हो जाए तो इस पर जामुन की गुठली घिसकर लगाने से घाव ठीक हो जाता है।
जामुन की गुठली के चूर्ण को एक चम्मच मात्रा में दिन में दो-तीन बार लेने पर पेचिश में आराम मिलता है।
पथरी हो जाने पर इसके चूर्ण का उपयोग दही के साथ करें। इससे पेट मे पथरी की समस्या दूर होगी।
रक्तप्रदर की समस्या होने पर जामुन की गुठली के चूर्ण में पच्चीस प्रतिशत पीपल की छाल का चूर्ण मिलाएं और दिन में दो से तीन बार एक चम्मच की मात्रा में ठंडे पानी से लें।
यह भी पढ़ें-
अपनाये ये आसान घरेलू उपाय अगर आपके दांतों से आता है ब्लड