नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में डेड स्किन हटाने के लिए आप इन चीजो का इस्तेमाल करें।
- बेसन
सुबह के समय हफ्ते में दो बार बेसन का लेप अपने स्किन में लगायें और फिर धो लें। इससे डेड स्किन हटने लग जाएगी।
- सेव का सिरका
इसे नहाते समय पानी में मिलाएं और इससे आपकी डेड स्किन हटने लग जाएगी।
- नीम्बू रस
नहाते समय तीन चम्मच नीबू का रस पानी में मिलाएं| इससे नहाने से आपके शरीर से डेड स्किन हटने लग जाएगी।
- सेंधा नमक
नहाते समय सेंधा नमक पानी में मिलाएं और फिर नहायें| इससे डेड स्किन खत्म होने लग जाती है।