बिहार विधान सभा चुनाव के 2020 नतीजे सामने आ गए हैं। बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस चुनाव में भी “मोदी मैजिक” ने काम किया है।
नतीजों के मुताबिक NDA 125 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि महागठबंधन को 110 सीटें ही मिली है। बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जेडीयू को 43 सीटें मिलीं है। राजद ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट गई।
5 साल से लगातार बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, ऐसे में सरकार विरोधी लहर को नरेंद्र मोदी ने बेअसर कर दिया।
सभी पार्टियों ने नौकरी देने सहित कई बड़े-बड़े वादे किये, लेकिन जनता ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर बनाने वाले मॉडल पर भरोसा किया। इस चुनाव में सारे एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए हैं।