बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया हैं। नवरात्रा के पहले दिन घोषित किये गए इस पत्र को ‘बदलाव के संकल्प पत्र’ नाम दिया गया हैं। इसमें उन सभी प्राथमिकताओं का जिक्र किया गया है, जो आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों ने सरकार गठन के बाद बिहार के लिए बनाई हैं। तेजस्वी यादव ने कहा नवरात्र की शुरुआत, कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है, हम प्रण, हमारा संकल्प बदलाव का जारी कर रहे हैं।
पटना के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस घोषणापत्र को जारी किया हैं। तेजस्वी ने कहा कि पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जायेगी।
सुरजेवाला ने कहा कि यह चुनाव ‘नई दशा’ बनाम ‘दुर्दशा’ का चुनाव है। यह नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।
महागठबंधन के चुनावी वादे :
- पहली कैबिनेट में दस लाख नौजवानोंं को रोजगार
- परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ
- परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी
- हमारा संकल्प है कि पलायन रोकेंगे
- कर्पूरी श्रम सहायता केंद्र खोलेंगे, इससे लोगाें की मदद करने में आसानी होगी
- शिक्षकों के लिए सामान काम सामान वेतन का वादा पूरा करेंगे
यह भी पढ़े: कोरोना उपचार प्रोटोकॉल की समीक्षा करेगा भारत, WHO के बयान के बाद लिया फैसला
यह भी पढ़े: IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने छोड़ी KKR की कप्तानी, यह खिलाड़ी बना नया कप्तान