तेलंगाना में एक दिवसीय प्रवास पर गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं हो सकता। BJP तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने सवाल किया कि पहले एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों का समर्थन करने वाली TRS ने अचनाक से विधानसभा भंग क्यों करवा दिया। अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना जैसे छोटे राज्य में जनता पर जबरदस्ती दो चुनावों का बोझ डाला गया है।
अमित शाह ने कहा कि TRS ने जनता पर चुनाव थोपने का काम किया है। 9 महीने पहले चुनाव थोपा गया है और जनता सब देख रही है। BJP हर बूथ पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। TRS चुनाव नहीं जीत पाएगी। TRS पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में इन्होंने एक दलित CM राज्य को देने का वादा किया था, लेकिन ये नहीं दे पाए थे। उन्होंने पूछा कि क्या आने वाले चुनाव के बाद ये अपना वादा पूरा कर पाएंगे।