कैपिटल हिल हिंसा के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग में बरी हो गए हैं। बता दें कि चार दिन के महाभियोग ट्रायल के बाद पांचवें दिन वोटिंग हुई और इस दौरान 57 सीनेटरों ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी पाया जबकि 43 सीनेटरों ने उन्हें दोषी नहीं पाया।
100 सदस्यों वाले सीनेट में ट्रंप को दोषी करार देने के लिए सीनेट को जरूरी दो तिहाई बहुमत यानी 67 वोटों की जरूरत थी, जो नहीं मिल सका। इसी दस वोटों की कमी की वजह से डोनाल्ड ट्रंप बरी कर दिए गए।
6 जनवरी को हुई कैपिटल हिल हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने ही अपने समर्थकों को उकसाया था, जिसके बाद कैपिटल हिल पर हमला हुआ था और लोगों की जानें गई थीं।
बरी होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – अमेरिका का कोई भी राष्ट्रपति कभी भी इस तरह से नहीं गुजरा है।
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? जानिए यहां