उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पत्रकार से मारपीट के मामले में IPC की धारा 147, 342 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 160/341/ 332/353/ 504/499/120 B के तहत दो नामजद पत्रकारों पर मामला दर्ज किया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे थे। वहां वे विधायक मोहम्मद फहीम के घर पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री और एसपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली।
इस धक्का-मुक्की के दौरान कई पत्रकारों के मोबाइल, कैमरे भी टूट गए।
यह भी पढ़ें:
‘क्वॉड समूह’ की बैठक के बाद चीन की ओर से आया यह बयान
वसीम रिज़वी ने 26 आयतों को कुरान से हटाने की अपील की