मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को को कमला वियर को बराज बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि – कमला नदी पर बने हुए को बराज बनाए जाने से सिंचाई बढ़ने की क्षमता और किसानों को लाभ मिलेगा।
मिथिलांचल को एक तोहफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से दिया गया है ।
साथ ही उन्होंने दरभंगा हवाई अड्डा को महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कहा है और उन्होंने कहा- इसके चालू होने से दरभंगा सहित उत्तर बिहार के लोगों को हवाई यात्रा में सहूलियत होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी के जयनगर में इनरववा मे कमला वियर से बराज में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया ।
वियर के पास सचिव संजीव हंस विभाग के अभियंता और जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवली ने मुख्यमंत्री को वेयर को बराज में परिवर्तित कर नदी के जल को सिंचाई में कैसे इस्तेमाल में लाया जाए इसके लिए प्रेजेंटेशन भी दिखाया।