भारत में चीनी दूतावास के बाहर ताइवान के ‘नेशनल डे’ के पोस्टर लगाए जाने पर चीन बौखला उठा हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इन पोस्टर्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ‘यह आग से खेलने जैसा काम है और इससे भारत-चीन संबंध पहले से भी ज्यादा खराब होंगे।’
अखबार ने लिखा हैं ‘नई दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर ताइवान के राष्ट्रीय दिवस को लेकर सैकड़ों पोस्टर लगाए गए थे।’ ये पोस्टर दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के जरिये लगवाए गए थे।’ इससे पहले चीन ने ताइवान के राष्ट्रीय दिवस मानने को लेकर भारतीय मीडिया में विज्ञापन दिए थे। जिसके बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए चीन ने भारत को चेतावनी दी थी कि वह ताइवान को अलग देश ना बुलाये और वन चाइना पॉलिसी का पालन करें।
गौरतलब हैं कि दिल्ली के दो अखबरों में राष्ट्रीय दिवस से पहले ताइवान की तरफ से पहले फुल पेज का विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन की एक छवि दिखाई गई और साथ ही नारा दिया गया कि ‘ताइवान और भारत प्राकृतिक साझेदार हैं।’ जिसके बाद चीन भड़क उठा।
यह भी पढ़े: Google Play Store पर 10 करोड़ पार हुआ Roposo, TikTok बैन का असर
यह भी पढ़े: अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन को लगाई फटकार, क्वाड देशों के लिए बताया खतरा