कोरोना संकट में भी चीन अपने पड़ोसियों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहा है। भारत के बाद अब चीन ने ताइवान को तंग करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबिक चीनी एयर फोर्स के लड़ाकू विमान ताइवान के एयरस्पेस में घुस गए। एक तरफ चीन भारत के साथ लद्दाख सीमा पर हिंसक झड़प कर रहा है और दूसरी तरफ ताइवान के साथ वह जानकर विवाद पैदा कर रहा है।
पिछले 10 दिनों में पांचवीं बार चीन के फाइटर जेट ताइवान में घुसे है। लेकिन ताइवान के हाथों उसे पांचों बार मुंह की खानी पड़ी है। ताइवान ने हर बार चीनी विमानों को खदेड़ दिया है। ताइवान एयर फोर्स ने कहा कि चीन के J-10 और J-11 लड़ाकू विमान ताइवान के दक्षिण पश्चिम भाग में एयरस्पेस में घुस आये थे। लेकिन ताइवान के फाइटर जेट्स ने उन्हें खदेड़ दिया। ताइवान का कहना है कि कोरोना संकट में भी चीन पड़ोसियों को डराने का प्रयास कर रहा है।
गौरतलब है कि चीन इस लोकतांत्रिक आइलैंड पर अपना दावा करता रहा है। पूरे घटनाक्रम पर चीन ने अभी तक किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है। बीजिंग की तरफ से अक्सर यही कहा जाता रहा है कि इस तरह के अभ्यास में कोई असामान्य बात नहीं है।
यह भी पढ़े: बैन हटने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे एस श्रीसंत, इस टीम में हुआ चयन
यह भी पढ़े: MADE IN CHINA नहीं MADE IN PRC लिखकर भारतीय ग्राहकों को भ्रमित कर रहा चीन