नारियल पानी सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है, कुछ लोग तो स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन नारियल पानी का सेवन करते हैं। नारियल पानी में मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रैशर को नियंत्रित रखता है और इसके सेवन से खून साफ होता है। स्वास्थ्य के साथ ही चेहरे की खूबसूरती को निखारने में भी नारियल पानी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। आइये आपको बताते है कि नारियल पानी से कैसे अपने चेहरे को निखार सकते हैं…
नारियल पानी को घरेलू ब्यूटी प्रोडक्ट कहा जा सकता है, जो लोग प्रतिदिन नारियल पानी से अपना चेहरा धोते हैं उनका चेहरा पूर्ण्तः चमकता हुआ रहता है, आपको बता दें कि जिसके चेहरे पर दाग – धब्बे हों उसे नारियल के पानी से चेहरा धोने से बहुत लाभ होता है। नारियल पानी से चेहरा धोने से चेहरे के दाग – धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर निखार आता है।
आंखों के नीचे काले घेरे होने पर कॉटन को नारियल पानी में डुबोकर काले घेरों पर लगाएं, इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल दूर होते हैं।
जिन लोगों की ऑयली स्किन है और इसी कारण उनके चेहरे पर मुंहासे रहते हैं उन्हें नारियल पानी से मुंह धोने से बहुत लाभ होता है।
अगर धूप के कारण आपके चेहरे की रंगत चली गई है तो नारियल पानी से चेहरा धोएं, इससे चेहरा अत्यधिक गोरा होता है।