भोपाल: सूबे की सियासत में 15 साल बाद बदलाव हुआ है और ऐसे में माहौल में अचानक तब गर्मी आ गई जब कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंदिया पूर्व सीएम शिवराज सिंह से मिलने जा पहुचे| अचनक पहुचे सिंधिया और शिवराज के बीच लगभग तीन घंटे तक मुलाकात चली| इस मुआकात ने सूबे की सियासत में हंगामा मचा दिया है| सिंधिया ने कहा की यह एक शिष्टाचार मुलाक़ात थी और इससे अधिक कुछ नहीं|
कामकाज के बारे में चर्चा- जब ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस मुलाकात के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी| वहीं, सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात और सरकार के कामकाज पर चर्चा की| जब चुनाव से पहले बीजेपी के ‘माफ करो महाराज’ कैंपेन के बारे ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, रात गई, बात गई| मैं आगे की सोचता हूं, मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो कड़वाहट लेकर पूरी जिंदगी गुजारूं| विपक्ष की लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के बराबर की भूमिका होती है’
आपको बता दे की
इस मुलाकात ने सर्द मौसम में सूबे का परा बढ़ा दिया है| दोनों नेताओ को लेकर तरह
तरह की बातें होने लगी है| वही ये भी जानकारी है की सिंधिया पहले सीएम ना बनाये
जाने और फिर प्रदेशाध्यक्ष में उनका नाम ना आने से नाराज है|