इंटरनेट डेस्क: कच्चे लहसुन के सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती है. यह हमारी सेहत के लिए गुणकारी होता है. लहसुन किसी औषधी से कम नहीं हैं. सर्दी के मौसम में लहसुन का सेवन करने से स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते है. सर्दी का मौसम हर बार अपने साथ कई रोगों को लेकर आता है. इस मौसम में हमारे शरीर को सर्दी, ज़ुकाम, बुखार जैसे रोग तेजी से घेरते हैं. ऐसे में आवश्यकता होती ऐसी डाइट लेने की जो शरीर को गर्माहट देने के साथ ही आपको फिट भी रख सके. ऐसे में आपके घर के किचन में मौजूद लहसुन आपकी मदद कर सकता है लहसुन में एलिसिन के अलावा एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरिय एंटीऑक्सीडेंट, फॉस्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, जिंक, कॉपर, राइबोफ्लेविन, थायमिन, नियासिन पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये आपके शरीर को रोगों से बचाता हैं. लहसुन के सेहत राज के बारे में आपको आज बताते है….
खांसी और ज़ुकाम से मिलेगी राहत:
सर्दी के मौसम में होने वाली खांसी और जुकाम से लहसुन से राहत मिलेगी. लहसुन का सेवन सर्दियों के मौसम में खांसी और सर्दी ज़ुकाम से बचने के लिए किया जाता है. अगर आप सर्दी और खांसी की समस्या से ग्रसित हैं तो नियमित खाने के साथ कच्ची लहसुन का सेवन करें. ऐसा करने से आप कफ, कोल्ड और मौसमी रोगों से बचे रहेंगे. लहसुन का सेवन वजन घटाने के लिए भी किया जाता है.
इम्यूनिटी सिस्टम होगा बूस्ट:
कच्चे लहसुन का सेवन करने से इम्यूनिटी सिस्टम बूस्ट होता है. सर्दियों के मौसम में अक्सर इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. जिसकी वजह से हमारे शरीर को कई रोग घेर लेते है. इसलिए रोगों से बचने के लिए आप कच्चे लहसुन का आपकी डाइट में शामिल कीजिए. प्रयास करें कि खाने में कच्ची लहसुन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
हड्डियां को मिलेगा फायदा:
कच्चे लहसुन का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती है. क्योंकि कच्चे लहसुन में कैल्शियम होता है जो हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आप अपने जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो नियमित घी में लहसुन की 2 कली को भून लें और खाने के साथ इसे खाएं. ऐसा करने से हड्डियां मजबूत होती हैं.
यह भी पढ़ें : पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होता हैं छुहारा, सेवन करने से सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!