देश ने वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी सामूहिक और साहसिक लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 22 जनवरी, 2021 को प्रात: सात बजे तक लगभग 10.5 लाख (10,43,534) लाभार्थियों को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत टीके लग गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 4049 सत्रों में 2,37,050 लोगों को टीके लगाए गए हैं। अभी तक 18,167 सत्रों का आयोजन हो गया है।
देश में परीक्षणों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। परीक्षण बुनियादी ढांचे का विस्तार होने से इस वैश्विक बीमारी के खिलाफ भारत की लड़ाई को बढ़ावा मिला है। परीक्षणों की कुल संख्या 19 करोड़ से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 8,00,242 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे देश के कुल परीक्षणों का आंकड़ा 19,01,48,024 हो गया है।
यह भी पढ़ें:
जियो का लोगो लगाकर आटा बेचने पर चार गिरफ्तार